मंडी/सराज:मंडी जिले के थुनाग उपमंडल के संगलवाड़ा गांव में बीती देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 6 गौशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई. वहीं, इस घटना में गौशाला में बंधे दो पशुओं भी मौत हो गई. इससे पीड़ित परिवारों का काफी नुकसान हुआ. स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है.
देर रात को लगी आग:जानकारी के अनुसार उपमंडल थुनाग के गांव संगलवाड़ा में बीती देर रात अचानक आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में 6 गौशालाएं जलकर राख हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. इस पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. लेकिन उस समय तक सब जलकर राख हो चुका था. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया.