करसोग/मंडी: प्रदेश के कई जिलों में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. इसके चलते डीसी मंडी ने सभी एसडीएम को कोविड पास के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला से बाहर जाने, आने वाली और उपमंडल की परिधि में चल रही गाड़ियों की सख्ती से जांच करने के आदेश जारी किए है. इसी कड़ी में एसडीएम करसोग ने भी नाकों पर वाहनों की गहनता के साथ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेशों के मुताबिक अगर चालक कोविड पास में अनुमति से अधिक व्यक्तियों को गाड़ी में बिठाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
यही नहीं कोविड पास के दुरुपयोग में गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने डीएसपी करसोग को इस बारे में सूचित कर दिया है.
बाहरी राज्य और अन्य जिलों से पहुंच रहे लोग
प्रदेश भर में जारी कर्फ्यू के बाद भी लोगों का जिला की सीमाओं में प्रवेश करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. प्रदेश भर में परिवहन सेवा बंद होने के बावजूद लोग एक से दूसरे जिलों की सीमाओं में प्रवेश कर रहे हैं. यही नहीं कर्फ्यू के बाद भी बाहरी राज्यों से लोगों के प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवेश करने की शिकायतें मिली है. इसे देखते हुए प्रशासन अब और अधिक सतर्क हो गया है. ऐसे में दो जिलों की आपस में लगती सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति के कानून की उल्लंघना करते पाए जाने पर पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है.