हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों को महंगा पड़ा ट्रैवल हिस्ट्री छिपाना, पूरे परिवार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - corona virus

दिल्ली से जानकारी छुपा कर मंडी जिला पहुंच रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों के खिलाफ मंडी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. मंडी जिला में ऐसे तीन मामले सामने आने के बाद अब पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव व उनके परिजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

mandi police
मंडी पुलिस

By

Published : Jun 16, 2020, 8:53 PM IST

मंडी: प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तो वहीं, बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. इन सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा कर अपने साथ और लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.

हाल ही में दिल्ली से जानकारी छुपा कर मंडी जिला पहुंच रहे कोरोना पॉजिटिव लोगों के खिलाफ मंडी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. मंडी जिला में ऐसे तीन मामले सामने आने के बाद अब पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव व उनके परिजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

हिमाचल में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है. ये तीनों मामले लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों के हैं. पहले मामले में लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला सहित अन्य तीन सदस्यों पर भी आईपीसी की धारा 307, 270 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

वहीं, एसडीएम जोगिंद्रनगर कार्यालय की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि विनोद कुमार नाम के व्यक्ति का परिवार 15 जून को सुबह यहां पहुंचा और उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. इस बीच उन्होंने स्वयं ही सूचना दी कि उसकी पत्नी की रिपोर्ट दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आई है.

इसके बाद यह भी जानकारी मिली कि इस परिवार को दिल्ली में होम क्वारंटाइन किया गया था और उन्होंने जानकारी छुपाकर टैक्सी से घर आकर दूसरों की जिंदगी खतरे में डाली है. दूसरे मामले में बल्ह पुलिस थाना में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

व्यक्ति पर आरोप है कि उसने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद मूवमैंट पास बनाए और दो टैक्सी चालकों को इसकी भनक तक लगने नहीं दी और बार्डर पर भी पुलिस टीम को गुमराह किया गया.

इसके अलावा तीसरा मामला भी एक सप्ताह पूर्व लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाले व्यक्ति का है, जिसने प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद भी दिल्ली से यहां तक जानकारी छुपाए रखी और सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दिल्ली प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को बिना बताए ही ये लोग नेरचौक व जोगिंद्रनगर पहुंचे और जानकारी छुपाई गई. जिस आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं, जबकि जिला में केवल तीन ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 559 हो गया है. 184 लोगों का उपचार चल रहा है और 356 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 49,531 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18,851 लोग अभी भी निगरानी में है और 30,680 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details