सुंदरनगर: मंडी जिले के उपमंडल थुनाग के पुलिस थाना जंजैहली में हत्या का प्रयास करने पर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कि गई है. मामले में अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता सुंदर सिंह पुत्र कृष्ण राम, गांव कांडी, थुनाग जिला मंडी ने पुलिस थाना जंजैहली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 1 अप्रैल को उसका छोटा भाई महेंद्र कुमार अपनी बड़ी बहन के घर गांव बहना गया था. महेंद्र कुमार एक दिन वहां रहकर जब 2 अप्रैल को वापस अपने घर लौट रहा था तो वह जीवानंद और ठाकुरदास गांव दमसेहड़, बालीचौकी के साथ सपेहनीधार में शराब का सेवन कर रहा था. वहीं, इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात मारपीट तक जा पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को जख्मी हालत में चनिखड़ में छोड़ दिया.