मंडी: नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार द्वारा एसडीएम स्मृतिका नेगी व कानूनगो दीनानाथ को कथित तौर पर धमकाने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है. विधायक विनोद कुमार द्वारा इन अधिकारियों पर भड़कने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी.
MLA के खिलाफ FIR दर्ज: संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक विनोद कुमार को चेतावनी दी थी कि अगर वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. घटना के डेढ़ दिन बीत जाने के बाद भी जब विधायक विनोद कुमार ने माफी नहीं मांगी तो महासंघ ने अब विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है. कानूनगो दीनानाथ व महासंघ की ओर से बल्ह थाना में विधायक विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. बल्ह थाना की टीम द्वारा आईपीसी की धारा 506, 364, 353, 332, 189, 186 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि 17 अगस्त को नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को तिरपाल ना मिलने पर विधायक विनोद कुमार भड़क उठे थे. उन्होंने पहले कानूनगो के दफ्तर में हंगामा किया और उसके बाद एसडीएम बल्ह के दफ्तर में जाकर उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुना डाली. विधायक के इस रवैया से एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई थी.