हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अश्लील वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज, पुलिस ने 6 लोगों को किया तलब

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी तक 6 लोगों को वीडियो वायरल करने के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है.

mandi police

By

Published : Sep 4, 2019, 1:22 PM IST

मंडी: जिला मंडी में अश्लील वायरल वीडियो मामले में महिला ने एफआईआर दर्ज करवा दी है. कुछ लोगों ने वीडियो में दिख रही महिला को मंडी की एक महिला बताकर वायरल कर दिया था. पीड़िता महिला ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस मामले में 6 लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है.

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभी तक 6 लोगों को वीडियो वायरल करने के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है. इन सभी लोगों के मोबाइल फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. कब्जे में लिए गए किसी भी फोन से यह वीडियो बरामद नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को उक्त लोगों ने अपने मोबाइल फोन से डिलिट कर दिया है, अब फॉरेंसिक लैब में इसे दोबारा रिकवर किया जाएगा. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि यह वीडियो किसी पॉर्न साइट से डाउनलोड किया गया है और इसे मंडी की महिला बताकर वायरल किया गया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के कारण उक्त महिला को समाज में काफी ज्यादा शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है जबकि वीडियो किसी और का है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाकर उनके मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं. फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर किया देहदान, मरने के बाद कई लोगों को देकर जाएंगे जीवनदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details