मंडी:सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर की ग्राम पंचायत जड़ोल में किए गए उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. मामले को लेकर सुंदरनगर पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्रापर्टी एक्ट 2014 (PDPP) की धारा 3 में एफआईआर दर्ज हुआ है.
बता दें कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़ोल में 2 जगहों पर पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर की पट्टिकाओं को शरारती तत्त्वों ने तोड़ दिया गया था. इसको लेकर सोहन लाल ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए है. इसको लेकर शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र चिंत राम गांव और डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर ने एसडीएम को एक लिखित शिकायत प्रेषित की है.