हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में तबलीगी जमात से आए 4 लोगों पर FIR, जानकारी छिपाने का आरोप - कोरोना वायरस के सक्रमण

तबलीगी जमात में शामिल मंडी वापिस लौटे चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन लोगों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की है और दिल्ली से वापिस मंडी आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी नहीं दी.

people return from Tablighi Jamaat
मंडी पुलिस ने तबलीगी जमात से आए चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:53 AM IST

मंडी: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होकर मंडी वापिस लौटे चार लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई हैं. एफआईआर दर्ज होने वाले लोगों में डुगराईं निवासी मुमताज अहमद और हसीन अहमद है. वहीं, मंडी शहर के मंगवाईं वार्ड से जाकिर और नगवाईं निवासी याकूब शामिल हैं.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने जिला पुलिस को शिकायत सौंपी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि इन लोगों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की है और दिल्ली से वापिस मंडी आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी नहीं दी. वहीं, डुगराईं के दो लोगों के पास आशा वर्कर कई बार गई,लेकिन इन्होंने आशा वर्कर को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई. वहीं इन लोगों पर होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सीएमओ मंडी की शिकायत पर चारों के खिलाफ कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से संबंधित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघन करने के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत देने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे हैं.

गुरदेव शर्मा, एसपी, मंडी

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने जिला के उन लोगों को चेताया है जो अभी तक अपनी जानकारियों को छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी लोगों ने सामने आकर अपनी सही ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई तो फिर ऐसे लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज करवाए जाएंगे.

डॉ. जीवानंद चौहान,सीएमओ, मंडी
Last Updated : Apr 5, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details