मंडी: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होकर मंडी वापिस लौटे चार लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई हैं. एफआईआर दर्ज होने वाले लोगों में डुगराईं निवासी मुमताज अहमद और हसीन अहमद है. वहीं, मंडी शहर के मंगवाईं वार्ड से जाकिर और नगवाईं निवासी याकूब शामिल हैं.
सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने जिला पुलिस को शिकायत सौंपी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि इन लोगों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की है और दिल्ली से वापिस मंडी आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी नहीं दी. वहीं, डुगराईं के दो लोगों के पास आशा वर्कर कई बार गई,लेकिन इन्होंने आशा वर्कर को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई. वहीं इन लोगों पर होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा है.