हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: कोरोना से हुई महिला की मौत के अंतिम संस्कार से पहले विरोध करने वालों के खिलाफ केस दर्ज - कोरोना वायरस

मंडी पुलिस ने कोराना मृत महिला के अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने रास्ता रोकने वाले लोगों और पार्षदों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

FIR against protesters at the funeral of  woman in sundernagar
महिला की अंत्येष्टि पर हंगामा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : May 27, 2020, 7:33 PM IST

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के रत्ती वार्ड की कोराना मृत महिला के अंतिम संस्कार के दौरान रास्ता रोकने और हंगामा करने के आरोपों में बल्ह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नगर परिषद नेरचौक के तीन पार्षदों सहित 20 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 341, 188 और 269 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किया है.

मामले को लेकर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपियों में पार्षद सुमन चौधरी, पार्षद आलम राम, पार्षद रजनीश सोनी सहित 20 लोग शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बीते दिनों ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच पुलिस के कड़े पहरे में कोरोना संक्रमित महिला की अंत्येष्टि नेरचौक के समीप सुकेती खड्ड किनारे की थी. सुबह सुकेती खड्ड में मृतका के अंतिम संस्कार की सूचना मिलते ही कंसा और टांवा गांव के ग्रामीण घरों से सड़क पर आ गए थे.

उन्होंने अस्थायी श्मशानघाट को जाने वाली सड़क पर पत्थरों का ढेर लगाकर पुलिस और शव ला रही एंबुलेंस का रास्ता बंद कर दिया था. बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद माहौल शांत हुआ और अंत्येष्टि हो सकी.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित जगह पर ही कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. अगर कोई सुझाव देना चाहता है तो जिला प्रशासन से बात कर सकता है.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बने 'स्टार 2020', वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details