करसोग:लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए करसोग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. सनारली पंचायत में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक करसोग शाखा की ओर से आयोजित किए गए डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर में लोगों को बैंक से संबंधित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई.
करसोग में लोगों ने ली बैंक से संबधित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी इस दौरान ग्रामीणों को बचत करने, कैश लैस ट्रांजेक्शन, सेल्फ हैल्प ग्रुप के माध्यम से लोन लेने, केसीसी व एजुकेशन लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. यही नहीं लोगों को किसी भी तरह की फ्रॉड कॉल के झांसे में न आने की भी सलाह दी गई. लोगों को बताया गया कि किसी को अपना एटीएम पिन एवं ओटीपी नम्बर न बताएं. ऐसा करने पर वे ठगी का शिकार हो सकते हैं.
लोगों को बताया गया कि बैंक कभी भी किसी ग्राहक को कॉल करके गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है. इसलिए लोगों को ऐसी कॉल से सतर्क रहना चाहिए और किसी भी तरह की आशंका होने पर अपनी संबंधित बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं. इस शिविर में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी दी जानकारी
शिविर के दौरान लोगों को अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सेल्फ-हेल्प ग्रुप बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया, ताकि महिलाओं को बैंक की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके. महिलाओं को बताया गया कि कोई शिक्षा सम्बंधित ट्रेनिंग के लिए लोन लेना चाहता हो तो इसका लाभ भी आसानी से लिया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक करसोग शाखा की प्रबन्धक हेमलता शर्मा ने बताया कि जोहड़ गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया. जिसमें लोगों को सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को बैंक की ओर से दिए जा रही विभिन्न तरह के लोन और बीमा योजना के बारे में भी जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- JBT भर्ती में शामिल न किए जाएं बीएड डिग्री धारक, प्रशिक्षुओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन