हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सकलाना में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, करीब 50 लोग हुए शामिल - वित्तीय साक्षरता शिविर

गांव गहरा व भदराणा के लोगों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी बैंक लोगों को घर द्वार सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है. इसके साथ ही उपस्थित लोगों को सेविंग खाता खोलने, खाते के संचालन, खाते के साथ आधार लिंक करने, एटीएम के संचालन, मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत से जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मढ़ी
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मढ़ी

By

Published : Feb 11, 2021, 6:15 PM IST

धर्मपुर/मंडी: राज्य सहकारी बैंक मढ़ी के सहयोग से ग्राम पंचायत सकलाना के गांव गहरा व भदराणा के लोगों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में शाखा प्रबंधक मढ़ी संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को डिजिटल लेनदेन पर जागरूक किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल भुगतान से आप बिना बैंक में गए भी लेनदेन कर सकते हैं.

शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी

सभी को ज्यादा से ज्यादा एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आदि तरीकों से लेनदेन के बारे में जागरूक किया गया. लोगों को बैंकिंग फ्रॉड से बचने की जानकारी भी दी गई. शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी बैंक लोगों को घर द्वार सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है. इसके साथ ही उपस्थित लोगों को सेविंग खाता खोलने, खाते के संचालन, खाते के साथ आधार लिंक करने, एटीएम के संचालन, मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत से जानकारी दी.

50 के करीब लोगों ने भाग लिया

संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंक के मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 50 के करीब लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर गहरा व भदराणा के स्वयं सहायता समूह से सरोजा देवी, ज्योति देवी ममता देवी आदि व बैंक कर्मचारी राकेश ठाकुर उपस्थित रहे.

पढ़ें:पांगणा में खोला जाए पीएनबी का एटीएम, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया ने उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details