मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन चंबा जिला का चौथा जमाती की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि अन्य तीन जमातियों को फाइनल नेगेटिव घोषित कर दिया है. आज दोबारा चौथे जमाती का सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. अगर यह सैंपल नेगेटिव आता है तो इसे भी फाइनल घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि यह सैंपल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है. चंबा जिला से संबंधित चारों मरीजों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव है. तीन को फाइनल नेगेटिव घोषित कर दिया गया है. जबकि एक अन्य मरीज की आज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में अब यदि आज की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन चारों मरीजों को डिस्चार्ज करने पर विचार विमर्श किया जा सकता है.