हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर लड़े दोस्त चार, टूटे दांत हथेली पर रखकर थाने पहुंचा एक यार - मंडी

जानकारी के अनुसार स्यांज बगड़ा में कृष्ण चंद की दुकान में चार लोग शराब पीने बैठे थे. इसमें दो दोस्त कृष्ण चंद और टीकम चंद के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि नोबत मारपीट तक पहुंच गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 30, 2019, 1:15 PM IST

मंडीः करसोग के स्यांज बगड़ा में दो शराबी दोस्त आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि लाल चंद नाम के व्यक्ति ने टिकम सिंह नाम के व्यक्ति के पांच दांत तोड़ दिए. टिकिम सिंह टूटे हुए दांत हथेली पर रख कर रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने करसोग पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार स्यांज बगड़ा में कृष्ण चंद की दुकान में चार लोग शराब पीने बैठे थे. इसमें दो दोस्त कृष्ण चंद और टीकम चंद के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि नोबत मारपीट तक पहुंच गई.

इस दौरान लाल चंद ने टिकम सिंह के पांच दांत तोड़ दिए और इसमें से वह दो दांत हथेली पर लेकर रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने करसोग पहुंच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पांच दांत टूटने की रिपोर्ट लिखवाई है. शिकायकर्ता ने करसोग के सिविल अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है, जिसमे चार दांत टूटने की पुष्टि हुई है.

थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा का कहना है कि आईपीसी की धारा 323 व 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details