हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी कॉलेज में हुई ABVP और SFI के बीच खूनी झड़प, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वल्‍लभ कॉलेज मंडी में ABVP और SFI के सदस्य छात्रों के बीच खूनी झड़प हुई है. घटना में SFI के चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.

मंडी कॉलेज में हुई ABVP और SFI के बीच खूनी झड़प

By

Published : Aug 26, 2019, 3:36 PM IST

मंडी: वल्‍लभ कॉलेज मंडी में ABVP और SFI के सदस्य छात्रों के बीच खूनी झड़प हो गई. घटना में SFI के चार कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवा कर युवाओं को सदर पुलिस थाना ले गई. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की छानबीन कर रही है.


बताया जा रहा है कि एसएफआई के कार्यकर्ता सुबह वल्‍लभ कॉलेज में पेश आ रही समस्‍याओं को लेकर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ता वहां आ पहुंचे और रैली नहीं निकालने का दवाब डाला. इसी को लेकर दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ गए. घटना में एसएफआई के चार कार्यकर्ता घायल हो गए.

वीडियो.

सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को थाना ले गई. इस घटना के बाद एसएफआई और एबीवीपी के बीच आरोप प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. एसएफआई के जिला सचिव रोहित ने कहा कि एसएफआई के बढ़ते जनाधार को देखकर एबीवीपी बौखला गई है. एसएफआई लगातार कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्‍याओं को हल करने का प्रयास कर रही है. जो एबीवीपी को रास नहीं आ रहा है.

वहीं, एबीवीपी के इकाई सचिव विशाल ने बताया कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी और मारपीट करने की कोशिश की है. एसएचओ सदर पुलिस थाना विनोद ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है, घायल छात्रों का मेडिकल करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details