हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में पानी को लेकर कश्मीरी मजदूरों और स्थानीय लोगों में मारपीट, FIR - Fight between Kashmiris and locals

जिला मंडी के पंडोह में कश्मीरियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं. साथ ही एसएसपी मंडी और एसडीएम सदर ने भी मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है.

Fight between Kashmiris and locals in Mandi
पानी को लेकर कश्मीरियों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट

By

Published : Apr 13, 2020, 7:33 PM IST

मंडीःजिला मंडी में पानी की समस्या को लेकर कश्मीरी मजजूरों और स्थानीय लोगों में हाथापाई हो गई, जिसमें चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया है.

जानकारी के अनुसार पालमपुर के एक ठेकेदार की कश्मीरी लेबर पंडोह के पास सांबल गांव में रह रही थी. पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण गांव में पानी नहीं आ रहा था. जहां पाइप लाइन टूटी थी, वहां कश्मीरी मजदूर पर पानी भरने चले गए.

इतने में गांव के कुछ लोग भी वहां पहुंचे. यहां दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम भी पहुंच गई और विवाद को शांत करवाया.

वीडियो.

उसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम, सदर थाना की टीम और क्यूआरटी भी मौके पर पहुंची. इस घटना में घायल हुए स्थानीय व्यक्ति घायल शर्मा ने बताया कि कश्मीरी लोग पानी की सप्लाई को बार-बार छेड़ रहे थे और रोकने पर इन्होंने गांव के लोगों पर हमला किया.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सदर निवेदिता नेगी भी मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया.

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि कश्मीरी लोगों के पास शौच जाने और पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी और पाईप लाईन को लेकर यह विवाद हुआ है.

पढ़ेंःसीमा पर रोके 3518 लोगों को जल्द भेजा जा सकता है घर, रैपिड टेस्टिंग किट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details