हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन के तहत जोगिंदरनगर में खर्च होंगे 56 करोड़ रुपये

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जोगिंदर नगर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों से राजस्व अधिकारियों द्वारा उर्दू लिखी जाने वाली विभिन्न रिपोर्ट को हिंदी में लिखना, जमीन हंस्तातरण की शक्तियों का सरलीकरण, सभी पटवार सर्कलों में भूमिहीन लोगों की जानकारी एकत्रित करने सहित कुल 23 बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए हैं.

Mahendra Singh Thakur
महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Aug 8, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 12:00 PM IST

मंडी:जल शक्ति एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जोगिंदर नगर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सुविधा के लिए राजस्व विभाग में व्यापक सुधार लाने के दृष्टिगत एक पत्र सभी अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें लिखित में सुझाव मांगे गए हैं.

इसमें भू-राजस्व अधिनियम की समीक्षा व सुधार, राजस्व अधिकारियों द्वारा उर्दू लिखी जाने वाली विभिन्न रिपोर्ट को हिंदी में लिखना, भू निपटान की प्रक्रिया की समीक्षा, राजस्व रिकार्ड के पुरानी रिटेंशन पॉलिसी, जमीन हंस्तातरण की शक्तियों का सरलीकरण, सभी पटवार सर्कलों में भूमिहीन लोगों की जानकारी एकत्रित करने सहित कुल 23 बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए हैं.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम फेस में लगभग 56 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि तुलाह ग्राम पंचायत की वाटर सप्लाई स्कीम के सुधारीकरण पर 3.36 करोड़, जोगिंदर नगर क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों के लिए 2.27 करोड़ रूपये, लड़भड़ोल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए लगभग 36.32 करोड़ रूपये की उठाऊ पेयजल योजना, बिंहू ग्राम पंचायत व नौहली की विभिन्न बस्तियों के लिए लगभग 10 करोड़ और सिमस व सांढ़ा गांवों के लिए 3.76 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं पर यह धनराशि खर्च की जा रही है.

इसके अलावा 114 करोड़ रूपये की धनराशि विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर खर्च होगी, जिसमें जोगिंदर नगर क्षेत्र की हाइड्रो कूहल के निर्माण पर लगभग 24 करोड़, लडभड़ोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिए लगभग 42 करोड़ जबकि जोगिंदर नगर क्षेत्र की मैन भरोला गांव , टिक्कर, डोहग, सैंथल और चैंतड़ा क्षेत्र के लिए लगभग 49 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना शामिल है. इस बारे में व्यापक प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही इन योजनाओं पर भी काम शुरू होगा.

इसके अलावा नाबार्ड के तहत जोगिंदर नगर विस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए लगभग 30 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है और जल्द ही इन योजनाओं पर भी काम शुरू होगा.

इससे पहले लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सांढ़ा पतन पुल को 31 मार्च, 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रधान मंत्री ग्राम संडक योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य सभी लंबित विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने खंड विकास कार्यालय चैंतड़ा की समीक्षा करते हुए बताया कि इस विकास खंड के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये की धनराशि विभिन्न विकास योजनाओं के तहत खर्च नहीं हुई है.

इसी तरह बिजली बोर्ड के अंतर्गत लगभग 2.46 करोड़, बागवानी विभाग के पास लगभग 2 करोड़ रूपये की धनराशि अन स्पेंट पड़ी हुई है. इसके अतिरिक्त उन्होंने तकनीकि शिक्षा, शहरी विकास, आयुर्वेदा, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:चोलथरा के लोगों को 4 साल बाद मिलेगी सोलर स्ट्रीट लाइट, सब्सिडी बंद होने पर लोगों ने वापस लिए थे आवेदन

Last Updated : Aug 8, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details