हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले, पंडोह में परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

मंडी में बीते दो दिनोें में ही 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार शाम तक मंडी में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पुष्टि की है. मौजूदा हालात को देखते हुए मंडी सदर उपमंडल का पंडोह क्षेत्र हॉट स्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है.

corona postive in mandi
corona postive in mandi

By

Published : Jul 25, 2020, 5:36 PM IST

मंडी: जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कल भी 26 मामले सामने आए थे. मंडी जिला के साथ लगती पंडोह पंचायत में बच्चे सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित निकला है.

बताया जा रहा है कि पण्डोह में अकेले परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले कल पंडोल से दो मामले पॉजिटिव आने के बाद अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे जो कि जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा सदर उपमंडल में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक मंडी टाउन एरिया के रामनगर का रहने वाला है.

सुंदर नगर में 4 मामले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बल्ह और सराज ने भी कोरोना संक्रमण का एक- एक मामला सामने आया है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शनिवार को मंडी में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि शनिवार को 400 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक 15 मामले पॉजिटिव निकले है जबकि आने वाली रिपोर्ट में भी और मामले पॉजिटिव आने की संभावना है.

आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से मंडी में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों में कुल 41 मामले जिला में सामने आ चुके हैं. वहीं जिला में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा अब 123 पहुंच गया है.

पढ़ें:अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details