हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपकरणों के अभाव में सिविल अस्पताल धर्मपुर फीमीगेटर किया जा रहा सेनिटाइज - mandi news

धर्मपुर सिविल हॉस्पिटल में उपकरणों के अभाव के चलते अस्पताल में रखे गए फीमीगेटर से सेनिटाइज किया जा रहा है. इससे हर एक कमरे को सुबह सेनीटाइज किया जाता है और उसके बाद स्टाफ वहां प्रवेश करता है.

civil hospital dharmpur
सिविल अस्पताल धर्मपुर

By

Published : Apr 9, 2020, 11:52 PM IST

मंडीः धर्मपुर सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. राजेंद्र शर्मा व उनके स्टाफ ने हॉस्पिटल को सेनिटाइज करने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास इतने उपकरण नहीं है कि वह सभी अस्पतालों को सेनिटाइज कर सके.

चिकित्सकों ने अस्पताल को सेनिटाइज करने के लिए अस्पताल में रखे गए फीमीगेटर से वह अस्पताल के ओटी को फीमीगेट करते थे लेकिन, इसको सेनिटाइज करने के लिए अब इसका प्रयोग किया जा रहा है.

इससे हर एक कमरे को सुबह सेनीटाइज किया जाता है और उसके बाद स्टाफ वहां प्रवेश करता है. जब इस बारे में अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा इस फीमीगेटर का प्रयोग अब अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए किया जा रहा है.

प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हर एक कमरे को इसी उपकरण से सैनिटाइज किया जाता है. समस्त जनता से अपील है कि वह नियमों का पालन करें और बेवजह घर से ना निकलें. अपने हाथों को साबुन से धोते रहें और अस्पताल में ज्यादा बिमार होने पर ही आएं. छोटी सी बिमारी के लिए अस्पताल आने से बचें फोन के माध्यम से ही दवाई की जानकारी लेते रहें. अस्पताल आना हो तो केवल एक व्यक्ति को ही साथ लाएं.

पढ़ेंःतबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details