हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहा था युवक, पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला - होम क्वारंटाइन पीरियड

बाहरी राज्यों या जिलों से लौटे लोगों द्वारा होम क्वारंटाइन के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करवाने में अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. होम क्वारंटाइन के उल्लंघन का एक मामला सुंदरनगर के सलापड़ में सामने आया है. जहां एक पिता ने ही अपने पुत्र के खिलाफ होम नियम तोड़ने का मामला दर्ज करवाया है.

father lodges case against son
पुलिस थाना, सुंदरनगर

By

Published : May 10, 2020, 5:11 PM IST

सुंदरनगर:तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद भी प्रदेश में बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापिस लाया जा रहा है. ऐसे में इन सभी लोगों को 14 दिन का होम क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना अनिवार्य है. जिसके लिए सरकार ने निर्देश भी जारी किये हैं, लेकिन कई जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि लोग सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर के सलापड़ से सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे द्वारा क्वारंटाइन नियमों की अवेहलना करने पर मामला दर्ज करवाया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर की बीबीएमबी सलापड़ कॉलोनी निवासी गणेश के द्वारा पुलिस में उसके बेटे के खिलाफ होम क्वारंटाइन के नियमों की अवेहलना करने पर शिकायत दर्ज करवाई गई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का बेटा सुनील कुमार तीन मई को जीरकपुर से आया था. आरोपी वहां पर एक होटल में काम करता था. वहीं, सलापड़ पहुंचने पर स्वास्थ्य संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था.

युवक बार-बार घर से निकल जाता था. युवक के परिजनों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक अपने पिता के साथ भी मारपीट कर घर से बाहर चला जाता है. इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने सुंदरनगर पुलिस थाना में अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

गुरबचन सिंह ने कहा कि यह परिवार बीबीएमबी के सलापड़ स्थित क्वार्टर में ही रहता हैं और शिकायतकर्ता की पत्नी का देहांत हो चुका है. आरोपी युवक बार-बार मना करने पर भी बाहर जाता रहता था. उसके पिता ने कई बार आशा वर्कर से शिकायत करने की धमकी भी दी, लेकिन आरोपी युवक अपने पिता के साथ मारपीट कर अपने दोस्तों के साथ घर से निकल जाता था.

तीन-चार दिन बाद आरोपी युवक के पिता ने आशा वर्कर से इसकी शिकायत कर दी. शिकायत मिलने पर पहुंची आशा वर्कर के सामने उसने दोबारा घर से नहीं निकलने की बात कही, लेकिन उनके जाते ही फिर से वह मनमर्जी करने लगा.

इस कारण शिकायतकर्ता ने पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details