मंडी : देव भूमि हिमाचल को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक ससुर ने अपने 21 वर्षीय बहु को हवस का शिकार बनाया है. वहीं, पीड़ित बहु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के मैरामसीत में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक ससुर ने अपनी 21 वर्षीय बहु के साथदुष्कर्म किया है. इस संबंध में अब पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि इससे पहले भी पीड़िता ने पुलिस के पास अपने ससुर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया था और अब दुष्कर्म की घटना के संबंध में सीआरपीसी 164 के तहत अदालत में अपने बयान कलमबद्ध करवाए हैं. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया था.