धर्मपुर/मंडी: उपमंडल धर्मपुर में 54 वर्षीय मिस्त्री कश्मीर सिंह की निर्माणाधीन मकान की छत से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह लग्यार गांव में अपनी बेटी के मकान को बनाने का काम कर रहा था.
रविवार दिन में करीब चार बजे जब वह काम कर रहा था, तो मिस्त्री का छत से अचानक पैर फिसल गया और वह सर के बल 12 फीट की ऊंचाई से आंगन में जा गिरा. इस घटना में मिस्त्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मिस्त्री कश्मीर सिंह को गिरता देख मकान में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया और जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक कश्मीर सिंह के शव का आगामी कल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
पढ़ें:गग्गल थाना में 21 कोबरा पकड़ने वाले सपेरे को सांप ने डसा, टांडा में भर्ती