हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

By

Published : Aug 30, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:59 AM IST

करसोग की ग्राम पंचायत झूंगी में एक पिता और पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Father and son died due to electric shock in karsog
फोटो

करसोग: जिला के करसोग उपमंडल से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत झूंगी के बराउट में पिता और पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक में डूबा गया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक झूंगी पंचायत के बराउट गांव में 40 वर्षीय तोताराम ने जब गाय को पानी पिलाने के लिए नल खोला तो उन्हें करंट लग गया. यह देख उनके 17 वर्षीय बेटा घनश्याम ने जब पिता को बचाने का प्रयास किया तो उस भी करंट लग गया. घटना के तुंरत बाद गांव वालों ने दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के दौरान वहां एक बुजुर्ग महिला भी मौजूद थी. इस हादसे को देखते ही महिला बेहोश हो गई, जो अस्पताल में उपचाराधीन है.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले को लेकर डॉ. प्रवीण ने बताया कि अस्पताल में दो लोगों को दो लोगों को अस्पताल लाया गया था. दोनों की मौत हो चुकी थी, जिसमें एक व्यक्ति का नाम तोताराम और दूसरे व्यक्ति का नाम घनश्याम है. उन्होंने कहा कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना के साथ चिकनगुनिया का खतरा, यहां जानिए कारण, लक्षण और बचाव

ये भी पढ़ें:मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुर्घटना में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details