हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में कोरोना से बेटे और पिता की मौत, घर में नहीं बचा कोई पुरुष

उपमंडल सुंदरनगर के डोढ़वा क्षेत्र में पिता की मौत के बाद अब 38 वर्षीय बेटे की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अंतिम सांस ली.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 6, 2021, 5:46 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में उपमंडल सुंदरनगर के डोढ़वा क्षेत्र में पिता की मौत के बाद अब 38 वर्षीय बेटे की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अंतिम सांस ली. वहीं, मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत घर के नजदीक श्मशान घाट में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में किया गया.

12 दिन पहले कोरोना से हुई थी पिता की मौत

मामले में मृतक के पिता का निधन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 12 दिन पहले हो चुका है. मृतक के पिता कैंसर रोग से पीड़ित थे, जिनका इलाज जालंधर में चल रहा था और वह वहीं पर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हें एहतियातन मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया था. वहीं, जब अन्य परिजनों के कोरोना सैंपल लिए गए तो उनका 38 वर्षीय बेटा रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाया गया.

परिवार में नहीं बचा कोई पुरुष

साथ ही पत्नी, बहू और पोती आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया. उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर मातृ शिशु अस्पताल सुंदरनगर रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया था, जहां वीरवार सुबह उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, परिवार में पिता और बेटे की मौत के बाद कोई भी पुरुष नहीं बचा है, जिस कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

उधर, ग्राम पंचायत कपाही के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि इनके पिता की भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details