मंडी: देव भूमि हिमाचल में इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है. मंडी जिला के सुंदरनगर में बेटी और पिता के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. मामले में पेशे से शिक्षक पिता पर अपनी एक वर्ष 10 महीने की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं, पीड़िता नाबालिगा की माता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है.
फिर शर्मसार देव भूमि हिमाचल, शिक्षक पिता पर 22 माह की बेटी से दुष्कर्म के आरोप - देव भूमि हिमाचल
सुंदरनगर में बेटी और पिता के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. मामले में पेशे से शिक्षक पिता पर अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगे हैं
पीड़िता की माता की शिकायत के अनुसार पीड़िता का पिता जिला कांगडा में कार्यरत है. बीते 6 से 15 अक्टूबर को आरोपी सुंदरनगर में उनके क्वाटर में आया हुआ था. पीड़िता की माता प्रतिदिन की तरह अपने स्कूल चली जाती थी और पीछे दोनों बेटियां पिता के साथ ही थी. पीड़िता की माता ने अपने पति पर उसकी छोटी के साथ दुष्कर्म करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं सुंदरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की पीड़िता की माता के बयान के आधार सुंदरनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट की धारा 6 में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की संवेदनशीलता को देखकर हर पहलू पर जांच जारी है.