सरकाघाट/मंडी:हिमाचल में मानसून खत्म होते ही किसानों ने खेतों में अपनी फसलों के लिए काम करना शुरू कर दिया है. मौसम के साफ होते ही किसानों के चहरे भी खिल उठे हैं. किसानों ने खेतों में इन दिनों फसलों की बिजाई का काम शुरू कर दिया है. मंडी जिला की विभिन्न पंचायतों में इन दिनों लोंग अपने खेतों में फसलों की बिजाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
इन दिनों किसान अधिकतर फसलों की बिजाई ट्रैक्टर के माध्यम से कर रहे हैं. जिला में गेहूं की फसल की बिजाई शुरू की गई है. लोग गेहूं की फसल की बिजाई के साथ-साथ इन दिनों अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह की सब्जियों जैसे गोभी, लहसुन, प्याज, पालक, मूली, शलजम आदि की बिजाई भी कर रहे हैं.