मंडीःलॉकडाउन की अवधी बढ़ने के कारण देश भर के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी के साथ बल्ह घाटी के किसानों की भी करोड़ों की टमाटर की पैदावार पर लॉकडाउन के बीच बराबाद होने का खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि टमाटर की खेती के लिए पिछले कई वर्षों से मिनी पंजाब कहे जाने वाली बल्ह घाटी से करोड़ों रुपयों का टमाटर प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचने के लिए भेजा जाता है.
वहीं, टमाटर की फसल पर फरवरी से अगस्त माह तक काम किया जाता है. टमाटर की खेती के लिए किसान बैंकों से लोन लेकर किराए पर लिए हुए खेतों में खेती करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बीच अगर टमाटर की फसल मंडियों में न पहुंच पाई, तो किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में किसानों को मदद की अंतिम उम्मीद अब सरकार से ही है.