मंडी: अच्छी बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्पादकों को सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जगी है. बता दें कि पर्याप्त बर्फबारी होने से आने वाले समय में सेब बगीचों में बम्पर फ्लावरिंग होने की उम्मीद है. सफेद चादर ओढ़े बगीचों को देख हजारों बागवानों में खुशी की लहर है.
बर्फबारी से सेब बागवानों में खुशी, अच्छी पैदावार की बढ़ी उम्मीद
अच्छी बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्पादकों को सेब और गुठलीदार फलों की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जग गई है.
कमरुघाटी, जंजैहली घाटी और एप्पल वैली सराज में लाखों सेब के बगीचे हैं. बर्फबारी से वूली एफिड, केंकर और अन्य बीमारियों से बागवानों को राहत मिली है. बागवानों का कहना है कि जनवरी माह में हुई बर्फबारी किसानों के लिए सौगात लाई है. बागवानों ने प्रूनिंग का काम शुरू कर दिया है. वहीं, बागवानी विशेषज्ञ डॉ एसपी भारद्वाज ने बागवानों के बगीचों में गिरी बर्फ को बेहद लाभप्रद बताया है.
ये भी पढे़ं: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही एशिया की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडी, स्थानीय लोग परेशान