करसोग/मंडी:कोरोना का सकंट झेल रहे किसानों पर इस साल चौतरफा मार पड़ रही है. पहले बरसात में सामान्य से कम हुई बारिश की वजह से खरीफ की फसल आधी सुख कर खेतों में ही बर्बाद हो गई, अब दो माह से पड़ रही सूखे की मार की वजह से किसान रबी सीजन में गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं.
करसोग में सितंबर और अक्टूबर के महीमे में बारिश नहीं हुई है. मानसून सीजन में भी क्षेत्र में बादल समान्य से कम बरसे थे. ऐसे में जमीन से नमी पूरी तरह से गायब हो गई है, जिस कारण क्षेत्र में अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं हो पाई है और समय निकल रहा है.
किसान बारिश की उम्मीद में बैठे हैं, लेकिन मौसम इन दिनों बिल्कुल साफ है और किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहली नवंबर तक समय गेहूं की बुवाई के लिए बिल्कुल सही बताया जा रहा है. इस अवधि में बुवाई होने से गेहूं की पैदावार भी बहुत अच्छी रहती है. यह बुवाई के लिए एकदम उपयुक्त समय है.
उपमंडल में पारंपरिक फसलों में मक्की के बाद रबी सीजन में गेहूं प्रमुख फसल है. करसोग में करीब 650 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुवाई की जाती है. इसके लिए कृषि विभाग के विक्रय केंद्रों में भी गेहूं का पर्याप्त बीज उपलब्ध है, लेकिन मौसम की बेरुखी की वजह से किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं.