हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन - हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त

हिमाचल में खाद संकट गहराने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खाद की कमी की वजह से हिमफेड के गोदाम अभी खाली पड़े हैं. ऐसे में किसानों के सामने भी समय पर मटर, आलू व गेहूं आदि बिजाई की समस्या खड़ी हो गई है. हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर के मुताबिक रबी सीजन में बिजाई के वक्त खाद न मिलने का सीधा असर गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों के साथ-साथ सेब के उत्पादन पर भी पड़ेगा. वहीं, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त का कहना है कि खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा और हिमफेड की ओर से खाद का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Fertilizer crisis in Himachal)

Fertilizer crisis in Himachal
हिमाचल में खाद का भारी संकट

By

Published : Nov 29, 2022, 3:59 PM IST

मंडी: हिमाचल में खाद का संकट गहरा गया है, जिससे लाखों किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में 12 लाख के करीब किसानों और बागवानों को रबी सीजन में बिजाई के लिए व सेब के बगीचों में डालने के लिए 15:15 और 12:32:16 खाद की आवश्यकता है, जिसके लिए किसान सोसाइटियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पिछले करीब एक महीने से किसानों और बागवानों को खाद नहीं मिल रही है. (Fertilizer crisis in Himachal)

उधर खाद की कमी की वजह से हिमफेड के गोदाम अभी खाली पड़े हैं. ऐसे में किसानों के सामने भी समय पर मटर, आलू व गेहूं आदि बिजाई की समस्या खड़ी हो गई है. इसी तरह से सर्दियों के मौसम में बारिश होते ही बगीचों के काम भी शुरू हो जाएगा. जिसके लिए बागवानों को सेब के पौधों में खाद डालने के लिए सप्लाई का इंतजार है. इस तरह से खाद उपलब्ध न होने से किसानों और बागवानों के सामने फसल की अच्छी पैदावार लेने का भी संकट पैदा हो गया है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार किसानों और बागवानों की आय दोगुना करने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल है कि समय पर खाद न मिलने से भला कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी. (Himfed godowns in Himachal)

हिमाचल में खाद का संकट.

सरकार ने नहीं किया 12:32:16 का आवंटन:प्रदेश में हिमफेड के पास 12:32:16 खाद की करीब 5200 मिट्रिक टन की डिमांड है, लेकिन सरकार की तरफ से आवंटन न होने की वजह से अभी तक खाद का सप्लाई ऑर्डर जारी ही नहीं हुआ है. इसी तरह से प्रदेश में 15:15 खाद की भी करीब 2600 मिट्रिक टन की आवश्यकता है. हालांकि इसके लिए हिमफेड ने सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में हिमफेड के होलसेल गोदाम में 15:15 खाद उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश भर में हिमफेड के 85 होलसेल के गोदाम हैं.

इन दिनों मटर, गेहूं, आलू जैसी फसलों के साथ-साथ सेब को खाद की जरूरत होती है. सेब हिमाचल की आर्थिकी का मुख्य जरिया है. लगभग 5 हजार करोड़ की सेब आर्थिकी के लिए इन दिनों बर्फबारी से पहले बगीचों में खाद डाली जाती है. लेकिन खाद न मिलने के कारण बागवान बहुत परेशान हैं. (Himachal economy depends on apple)

इफको के पास 13 हजार टन खाद की मांग:प्रदेश में किसानों और बागवानों की खाद डिमांड को हिमफेड और इफको द्वारा पूरा किया जाता है. रबी सीजन में अगर इफको की बात की जाए तो यहां भी 12:32:16 खाद की 13 हजार टन की मांग है, लेकिन इफको के पास 8 हजार टन के करीब खाद उपलब्ध है. जिससे हिमफेड के होलसेल गोदामों के लिए भेजा जा रहा है.

हिमाचल में रबी सीजन के दौरान हिमफेड यानी हिमफेड के पास करीब 8 हजार मीट्रिक टन खाद की डिमांड है, जबकि सप्लाई सिर्फ 8 हजार टन की हुई है. हिमाचल में कुल 12 लाख किसान और बागवान हैं, जिन्हें रबी सीजन की बिजाई के साथ-साथ सेब के बगीचों के लिए भी खाद की जरूरत है. हिमाचल में खाद की सप्लाई के लिए दूसरे राज्यों/कंपनियों पर ही निर्भर है ऐसे में सप्लाई न होने के कारण किसान-बागवान खाद की कमी झेल रहे हैं. (lack of fertilizers in Himachal )

हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर का कहना है कि रबी सीजन में किसानों और बागवानों को 12:32:16 खाद की अधिक आवश्यता है, लेकिन किसानों को बिजाई के वक्त समय पर खाद नहीं मिल रही है. जिसका असर गेहूं सहित अन्य फसलों के उत्पादन पर पड़ सकता है. जिससे किसानों और बागवानों की आर्थिकी स्थिति भी बिगड़ सकती हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवानी चाहिए. हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त का कहना है कि प्रदेश में खाद की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा. ताकि किसानों और बागवानों को और अधिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस बारे में सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा रहा है. (supply of fertilizers in himachal)

ये भी पढ़ें:करसोग में खाद संकट: 4 हजार बैग की डिमांड भेजी, मिले सिर्फ 600 बैग

ABOUT THE AUTHOR

...view details