धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में कृषि विक्रय केंद्र के बाहर आजकल भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग कृषि विक्रय केंद्र में बीज खरीदने पंहुच रहे हैं, लेकिन बीज खत्म होने के कारण उन्हें वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का ये तीसरा चरण किसानों पर भारी पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते बीज की सप्लाई कम आ रही है, जिसके कारण किसानों को बीज नहीं मिल रहा है.
कृषि विभाग किसानों के लिए बीज उपलब्ध करवाने में दिन रात जुटा हुआ है. मंगलवार को कृषि विक्रय केंद्र खुलने से पहले ही किसान विक्रय केंद्र के बाहर लंबी कतारों में खड़े हो गए थे. वहीं, बीज खत्म होने के बाद किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
बीज खत्म होने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों की लंबी कतारों को देखते हुए तुंरत बीज का प्रबंध किया. इस पर दोपहर तक बीज की गाड़ी धर्मपुर पंहुची, लेकिन वह भी कम पड़ गया.