सुंदरनगर:टोक्यो ओलंपिक मेंहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बॉक्सर आशीष चौधरी (Boxer Ashish Chaudhary) का आज चीन के बॉक्सर के साथ पहला मुकाबला होगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा. मुकाबले को लेकर शहर के लोगों सहित परिवार में उत्साह है. परिवार के सदस्य उनके पैतृक गांव जरल में एक ही छत के नीचे मैच देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों को उम्मीद है कि आशीष जीतकर अगले दौर में प्रवेश आसानी से कर लेगा. वह देश के लिए मेडल लेकर ही आएंगे.
परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस के लोग मुकाबला शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही आशीष की जीत के लिए दुआएं भी कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि आशीष जैसे ही अगले मैच के लिए क्वालिफाइ करेगा, उसके बाद भव्य तरीके से मैच को साथ बैठकर देखेंगे.