हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंतजार की घड़ी नजदीक, आशीष का मुकाबला देखने के लिए परिवार और पास-पड़ोस के लोग तैयार - boxer ashish chaudhary

कुछ समय बाद हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी का मुकाबला चीन के बॉक्सर के साथ होगा. आशीष के परिवार सहित गांव के लोगों को उम्मीद है कि वह मुकाबला आसानी से जीतकर अगले दौर में प्रवेश करेगा. परिवार के लोग बस अब दोपहर 3 बजकर 6 मिनट का इंतजार कर रहे हैं जब यह मुकाबला शुरू होगा.

family-ready-to-see-ashish-chaudhary-boxing-match
बॉक्सिंग

By

Published : Jul 26, 2021, 2:24 PM IST

सुंदरनगर:टोक्यो ओलंपिक मेंहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बॉक्सर आशीष चौधरी (Boxer Ashish Chaudhary) का आज चीन के बॉक्सर के साथ पहला मुकाबला होगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा. मुकाबले को लेकर शहर के लोगों सहित परिवार में उत्साह है. परिवार के सदस्य उनके पैतृक गांव जरल में एक ही छत के नीचे मैच देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों को उम्मीद है कि आशीष जीतकर अगले दौर में प्रवेश आसानी से कर लेगा. वह देश के लिए मेडल लेकर ही आएंगे.

परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस के लोग मुकाबला शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही आशीष की जीत के लिए दुआएं भी कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि आशीष जैसे ही अगले मैच के लिए क्वालिफाइ करेगा, उसके बाद भव्य तरीके से मैच को साथ बैठकर देखेंगे.

आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया परिवार के सदस्य एक ही छत के नीचे बैठकर मुकाबला देखेंगे. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों और प्रदेश सहित देश के लोगों को उम्मीद है कि आशीष अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश करेंगे.

बता दें कि आशीष के पिता का सपना था कि वह ओलंपिक खेले और मेडल जीते. लेकिन पिता के गुजर जाने के बाद आशीष मेडल जीतकर पिता का सपना पूरा करें. वहीं, उनकी माता दुर्गा देवी (Durga Devi) भी उनके मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि बेटा मुकाबला जीतकर देश का नाम रोशन करेगा और अपने पिता का सपना पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details