मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले केकिरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अनजान नकाबपोशों द्वारा गाड़ी को रोकने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामला सुंदरनगर के एक परिवार के साथ घटा है. हालांकि यह परिवार नकाबपोशों से बचकर निकल तो गया, लेकिन फिर उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस, मंडी पुलिस और डीजीपी को ऑनलाइन भेज दी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे कि कार्रवाई कर रही है.
अपनी शिकायत में सुंदरनगर के चांगर कालोनी निवासी दीपक धीमान ने बताया कि गत 23 दिसंबर की रात्रि वह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वह अपने परिवार सहित कार में सवार होकर सुंदरनगर की ओर जा रहे थे तभी बिलासपुर जिले में स्थित सुरंग नंबर-3 को पार करने के बाद कुछ दूरी पर सड़क किनारे काले कपड़ों में 10-12 नकाबपोश खड़े थे, जिनके हाथों में डंडे थे. उन्होंने गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उसने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर आगे जा रहे ट्रक की आड़ लेकर ओवरटेक करते हुए गाड़ी भगा ली. दीपक के अनुसार इस घटना से वह और उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है.