सुंदरनगर: जड़ोल निवासी सिरड़ा कॉलेज के छात्र की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
सुंदरनगर में छात्र मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने CBI जांच की उठाई मांग
जिला मंडी के सुंदरनगर में छात्र मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने जयराम सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
छात्र मौत मामला परिजनों ने CBI जांच की उठाई मांग
परिजनों का कहना है कि कॉलेज के पास के हॉस्टल में बेटे की हत्या की गई और बाद में धनोटू में पेट्रोल पंप के सामने बाइक स्किड होने से दुर्घटना का हत्यारों ने ड्रामा रचा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि घटना की रात को अविनाश की मौत की सूचना परिजनों को क्यों नहीं दी गई. हादसे में बाइक को कुछ नहीं बिगड़ा और न ही अविनाश के शरीर पर कोई चोट के निशान थे.