हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में छात्र मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने CBI जांच की उठाई मांग

जिला मंडी के सुंदरनगर में छात्र मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने जयराम सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

छात्र मौत मामला परिजनों ने CBI जांच की उठाई मांग

By

Published : Oct 25, 2019, 3:26 PM IST

सुंदरनगर: जड़ोल निवासी सिरड़ा कॉलेज के छात्र की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों का कहना है कि कॉलेज के पास के हॉस्टल में बेटे की हत्या की गई और बाद में धनोटू में पेट्रोल पंप के सामने बाइक स्किड होने से दुर्घटना का हत्यारों ने ड्रामा रचा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि घटना की रात को अविनाश की मौत की सूचना परिजनों को क्यों नहीं दी गई. हादसे में बाइक को कुछ नहीं बिगड़ा और न ही अविनाश के शरीर पर कोई चोट के निशान थे.

छात्र मौत मामला
उन्होंने कहा कि साथ के लड़के और जांच अधिकारी मामले पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. परिवार की मांग पर मामले में बी.बी.एम.बी. कॉलोनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने और साक्ष्य भी जुटाए हैं. लेकिन इसके उपरांत जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details