मंडी: जिला मंडी के तहत आने वाले सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस समय पर ना भेजने पर महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
महिला की मौत पर परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
वायरल वीडियो में परिजनों का कहना है कि उन्होंने 108 एंबुलेंस के लिए चार से पांच बार फोन किया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा 1 घंटे बाद एंबुलेंस को भेजा जाता है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लेटलतीफी के चलते बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. वायरल वीडियो में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए.
वहीं, इस बारे में जब सिविल अस्पताल एसएमओ डॉक्टर रोशनलाल कांडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में इन दिनों एक ही एंबुलेंस है जो किसी अन्य को मरीज को अस्पताल लाने गई थी. उन्होंने कहा कि उक्त महिला मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
बीबीएमबी अस्पताल में भी हुई थी एक महिला की मौत
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी जिला के तहत डेडिकेटेड कोविड-19 बीबीएमबी अस्पताल में 51 वर्षीय महिला के मौत होने के बाद, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में भी महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप जड़े हैं.
पढ़ें-BBMB अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए ये आरोप