हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर फैलाई व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह, FIR दर्ज - फर्जी जानकारी

पोस्ट सोशल मीडिया में इतनी वायरल हो गई कि व्यक्ति और उसके घर वालों को फोन आने शुरू हो गए. घर में लॉकडाउन का पालन कर रहे व्यक्ति को जब मालूम हुआ तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई.

fake post
वायरल

By

Published : Apr 10, 2020, 9:17 AM IST

गोहर : एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताकर इसे सोशल मीडिया में वायरल करने वाले पर पुलिस थाना गोहर में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

सोमवार को एक व्यक्ति ने चैलचौक के एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पोस्ट डाल दी. पोस्ट सोशल मीडिया में इतनी वायरल हो गई कि व्यक्ति और उसके घर वालों को फोन आने शुरू हो गए. घर में लॉकडाउन का पालन कर रहे व्यक्ति को जब मालूम हुआ तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई. सोशल मीडिया पर

पोस्ट अपलोड करने वाला साथ लगते गांव का एक युवा ही निकला. खबर का असर गांव के ही लोगों पर भी पड़ने लगा. उससे गांव में सामाजिक बहिष्कार की स्थिति पनप गई. यहां तक कि गांव से चैलचौक बाजार को दूध लेकर आए ग्रामीणों को भी सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा. लोगों ने उक्त गांव से आने वाले दूध को बंद करने तक फरमान जारी कर दिए.

मंगलवार को थाना गोहर में जाकर व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की. थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोहर पुलिस ने इसके लिए पहले ही लोगों को मीडिया के माध्यम से आगाह कर दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details