मंडीः जिला के गोहर उपमंडल में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र बांटने का मामला सामने आया है. तहसील कल्याण अधिकारी गोहर के कार्यालय में कुछ ऐसे लोग अपने विकलांगता प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे जो पूरी तरह से स्वस्थ थे और उनका 60 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया था.
तहसील कल्याण अधिकारी को संदेह हुआ और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिट्ठी लिखकर प्रमाण पत्रों का ब्यौरा मांगा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रमाण पत्रों को फर्जी करार दे दिया. इस पर जिला कल्याण अधिकारी ने एसपी मंडी को लिखित में शिकायत दी और एसपी मंडी ने गोहर थाना प्रभारी को मामला दर्ज करके कार्रवाई के आदेश दिए.
फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल किए हुए लोगों के खिलाफ गोहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही जिला पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने यह सारी कार्रवाई सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण अधिकारी की शिकायत पर की है.