हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ASP मंडी का शातिर ने बना डाला फर्जी फेसबुक अकाउंट, रिपोर्ट दर्ज - करंट न्यूज

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनने की सूचना एएसपी मंडी को उनके किसी मित्र ने दी और बताया कि उनकी फेसबुक पर कोई दूसरी प्रोफाइल भी है. जिस पर एएसपी मंडी दंग रह गए और आगामी कार्रवाई अमल पर लाई. उन्‍होंने पहले को फेसबुक को इस बारे रिपोर्ट किया. बाद में पुलिस थाना प्रभारी को भी इस बारे सूचना दे दी.

ASP मंडी का शातिर ने बना डाला फर्जी फेसबुक अकाउंट

By

Published : Jul 11, 2019, 5:14 PM IST

मंडी: जिला में एक पुलिस अधिकारी का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाना का मामला सामने आया है. शातिर ने एएसपी मंडी पुनीत रघु के नाम से फेसबुक पर ही अकाउंड बना डाला. बाकायदा इस अकाउंट में उनकी फोटो तक डाली गई है. जब एएसपी मंडी को इसकी सूचना मिली तो वह खुद हैरान हो गए. हालांकि एएसपी मंडी पुनीत रघु ने इस संबंध में फेसबुक को भी रिपोर्ट किया और उक्‍त आईडी को ब्‍लॉक करवाया. इस संबंध में एतिहातन पुलिस थाना प्रभारी को भी सूचना भेजी है, ताकि भविष्‍य में दिक्‍कत का सामना न करना पड़े.

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनने की सूचना एएसपी मंडी को उनके किसी मित्र ने दी और बताया कि उनकी फेसबुक पर कोई दूसरी प्रोफाइल भी है. जिस पर एएसपी मंडी दंग रह गए और आगामी कार्रवाई अमल पर लाई. उन्‍होंने पहले को फेसबुक को इस बारे रिपोर्ट किया. बाद में पुलिस थाना प्रभारी को भी इस बारे सूचना दे दी. अपने फेसबुक मित्रों को इस बारे आगाह करने के लिए एएसपी मंडी ने अपनी आधिकारिक फेसबुक आईडी से इस बारे सूचना भी शेयर की है ताकि शातिर से बचा जा सके.

ASP मंडी का शातिर ने बना डाला फर्जी फेसबुक अकाउंट

एएसपी मंडी पुनीत रघु का कहना है कि उन्‍हें फेसबुक पर फर्जी अकाउंट की सूचना मिली थी. जिस पर इसे ब्‍लॉक करवाने के लिए फेसबुक को रिपोर्ट किया गया है. पुलिस थाना प्रभारी को भी इस संबंध में सूचना भेजी है. बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल के ही एक पुलिस अधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट सामने आया था. बतौर एसपी रहते हुए मोहित चावला का एक शातिर ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने शातिर को पकड़ लिया था. अब एएसपी मंडी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- अनदेखी पर भड़के जलवाहक, 15 जुलाई से आमरण अनशन में बदलेगा क्रमिक अनशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details