मंडी:प्रदेशभर में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर शातिरों ने एक व्यक्ति के साथ ठगी कर लाखों रुपए लूट लिए, जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दे दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित शोभाराम डाकघर बग्गी, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि वह पीएनबी बैंक का प्रबंधक बोल रहा है और आपने अपने खाते से संबंधित अपना केवाईसी कम्पलीट नहीं करवाया है, जिसके चलते आपका खाता बंद हो जाएगा.
फर्जी बैंक मैनेजर ने बातों में उलझाकर शोभाराम से उनके खाते व एटीएम कार्ड के पिन नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते ही उसके बैंक खाते से 3 लाख 30 हजार रुपये की रकम उड़ा ली. बैक खाते से राशि निकलने पर जब पीड़ित को मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ तो वह हकाबका रह गया.