सुंदरनगर/मंडी:विश्व भर में फैली कोरोना महामारी का असर अब हिमाचल प्रदेश में भी पड़ना शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले कोरोना संकट के बीच स्थगित होते जा रहे हैं. छोटी-काशी मंडी के पराशर ऋषि और देव कमरूनाग का मेला स्थगित होने के बाद अब मंडी जिला का तीसरा बड़ा शीतला माता मंदिर सुंदरनगर का मेला भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है. मंदिर कमेटी ने कोरोना वायरस के कारण इतिहास में पहली बार मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ के भौण में माता शीतला विराजमान हैं. मंदिर में प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु आकर शीश नवाते हैं. प्रत्येक वर्ष शीतला माता मंदिर में 9 जून की शाम को जागरण के साथ वार्षिक मेले का आगाज होता है और दूसरे दिन 10 जून को श्रद्धालुओं की ओर से माता के चरणों में जातर लाने के बाद 11 जून को दंगल के साथ मेले का समापन होता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के कारण इस मेले को रद्द किया गया है. इससे पहले जिला मंडी के दो अन्य बड़े आयोजन देव कमरूनाग और पराशर ऋषि का मेला भी जिला प्रशासन और देव समाज की ओर से रद्द किया गया है.