हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: JNV पंडोह में प्रवेश के लिए एक और मौका, अब 29 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों के पास एक और मौका है. जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. जवाहर नवोदय विद्यायल, पंडोह के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 29 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गयी है.

Slug Extended date for admission in JNV Pandoh
फोटो

By

Published : Dec 16, 2020, 4:50 PM IST

मंडी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों के पास एक और मौका है. जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा इससे पहले 15 दिसंबर तक विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

जवाहर नवोदय विद्यायल, पंडोह के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 29 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी वर्ष 2020-21 में जिला मंडी में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं संपर्क

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7000372298, 7018133747 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 से संध्या 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं. वहीं, नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की वेबसाइट http://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home पर जाकर भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details