हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाचन में कांग्रेस को मजबूत बनाने की कवायद शुरू, कांग्रेस सचिव ने जयराम को बताया 'रोल बैक' मुख्यमंत्री - Nachan assembly

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नाचन कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेश शर्मा राजा को नाचन विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. अपने नाचन प्रवास के दौरान युवा नेता राजेश शर्मा राजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 'रोल बैक' मुख्यमंत्री बताया.

Congress started in Nachan assembly
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 3:38 PM IST

मंडी: जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पिछले कई वर्षों से भीतरघात का दर्द सह रही है. बीते दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी नाचन में जीत दर्ज करवाने में असफल रही हैं. अब नाचन में कांग्रेस ने अपनी जड़ें मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है.

जयराम ठाकुर को बताया 'रोल बैक' मुख्यमंत्री

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नाचन कांग्रेस में नई जान फूंकने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेश शर्मा राजा को नाचन विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. अपने नाचन प्रवास के दौरान युवा नेता राजेश शर्मा राजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 'रोल बैक' मुख्यमंत्री के तौर पर बताया गया.

वीडियो.

'प्रदेश में बेरोजगार युवा ठोकरें खाने को मजबूर'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार बनाते समय प्रदेश में प्रतिवर्ष 2-3 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन धरातल में प्रदेश में बेरोजगार युवा ठोकरें खा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसले अगले ही दिन बदल दिए जाते हैं. इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में अधिकारी सरकार चला रहे हैं.

कर्ज पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नाचन कांग्रेस के प्रभारी राजेश शर्मा राजा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार उधारी पर चल रही है. कर्मचारियों को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है और सरकार उधार का पैसा लेकर कर्मचारियों को पैसा बांट रही है.

हिमाचल रेजिमेंट का गठन करने का वायदा

राजेश शर्मा राजा ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही आर्मी में हिमाचल रेजिमेंट का गठन करने का वायदा किया था, लेकिन आज दिन तक हिमाचल रेजीमेंट का कोई गठन प्रदेश में नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार पूर्ण तरह विफल रही है और उनके द्वारा किए गए वादे आज दिन तक पूरी नहीं की जा सके हैं.

पढ़ें-हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही

ABOUT THE AUTHOR

...view details