हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों ने की बलद्वाड़ा में सैनिक रेस्ट हाउस की मांग, केंद्रीय सैनिक बोर्ड को लिखा पत्र - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

पूर्व सैनिकों ने बलद्वाड़ा में सैनिक रेस्ट हाउस की मांग उठाई है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और विधवाओं वीर नारियों और उनके परिवारों का अपने कामकाज के लिए इधर-उधर आना जाना लगातार लगा रहता है, लेकिन उन्हें न ठहरने के लिए कोई स्थान होने के कारण उनको भारी परेशानी होती है. पूर्व सैनिकों ने स्थानीय विधायक और केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है.

army rest house in baldwara.
फोटो.

By

Published : Jan 1, 2021, 5:33 PM IST

सरकाघाट/मंडीः बलद्वाड़ा तहसील के पूर्व सैनिकों ने प्रदेश सरकार से बलद्वाड़ा में सैनिक रेस्ट हाउस की मांग उठाई है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि बलद्वाड़ा तहसील की लगभग 18 पंचायतें हैं और इस क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की संख्या 5000 के करीब हैं. इससे भी अधिक संख्या में सेवारत सैनिकों की है, जो सेना, नौसेना और वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

इन सैनिकों, पूर्व सैनिकों और विधवाओं वीर नारियों और उनके परिवारों का अपने कामकाज के लिए इधर-उधर आना जाना लगातार लगा रहता है, लेकिन उन्हें न दिन को बैठने के लिए कोई स्थान मिलता है और न ही उन्हें रात को ठहरने की लिए कोई विश्राम गृह है. इससे चलते उनको भारी परेशानी होती है.

विधायक और केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली को पत्र लिखकर उठाई मांग

क्षेत्र के पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन ऑफसर कल्याण एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा, कैप्टन सत्यपाल, कैप्टन प्रकाश चंद, लेफ्टिनेंट जगन्नाथ, मुंशी राम ठाकुर और हवलदार कश्मीर सिंह, नायक जगदीश ठाकुर आदि ने मांग की है कि बलद्वाड़ा में पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिकों और शहीद हुए सैनिकों के आ‌श्रितों के लिए एक विश्राम गृह का निर्माण किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. पूर्व सैनिकों ने स्थानीय विधायक और केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है.

बता दें कि बलद्वाड़ा में पूर्व सैनिकों की संंख्या बहुत है, ऐसे में पूर्व सैनिक सेवारत सैनिकों के आश्रितों ने यह मांग प्रमुखता से उठाई है. उन्होंने सरकार से इस मांग पर जल्द विचार करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः-DC किन्नौर ने देश के प्रथम मतदाता से की भेंट, जाना कुशल क्षेम

ABOUT THE AUTHOR

...view details