सुंदरनगर: कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस वैश्विक आपदा के कारण बहुत से परिवारों पर असर पड़ा है ,जिस के चलते वे गरीबी से जूझ रहे हैं. प्रदेश में भी ऐसे बहुत से जरुरतमंद परिवार हैं, जिन्हें गरीबी के चलते आर्थिक मदद की जरुरत रहती है.
सीएम जयराम ने की थी अपील
साल 2020 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की गई थी कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण उत्पन्न हुए इस संकट से जो गरीबी से जूझ रहे हैं, हमको उन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए लोगों से आग्रह किया था कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें. इसमें दान की गई राशि जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए समाज का हर वर्ग मार्च 2020 से मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि दे कर सहयोग कर रहा है.