हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट मामले में पूर्व सैनिक का DGP को पत्र, पुलिस पर कार्रवाई ना करने के लगाए आरोप

सुंदरनगर के कांगू में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने स्थानीय पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में डीजीपी को लिखित शिकायत की है.

Ex-serviceman wrote letter to DGP regarding assault case
फोटो

By

Published : Jul 28, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:44 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल के कांगू में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने डीजीपी को लिखित शिकायत की है. उन्होंने इस मामले की जांच जिला अधिकारी से करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस के अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर अनसुना कर दिया है.

पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने कहा कि पंचायत के उप प्रधान के दबाव में पुलिस ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत को नहीं सुना. वहीं, मामला दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने सर्वर डाउन होने का बहाना करके एफआईआर की कॉपी उन्हें नहीं दी. पूर्व सैनिक ने उप प्रधान रोशन उर्फ कमलू और उसके भाई महेंदर उर्फ नीलू ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस मामले के संबंध में उन्होंने प्रदेश पुलिस प्रमुख से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाना में पुलिस ने सरवर डाउन होने का बहाना करने के बाद उन्हें शाम तक बिठा रखा. घनश्याम ने कहा कि इसके बाद

उन्होंने प्रधान की शिकायत प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी की, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कांगू में झगड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि इस झगड़े में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर क्रास एफआईआर दर्ज कर दी गई है. गुरबचन सिंह ने कहा कि मामलों में पुलिस की जांच जारी है और किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गई है.

ये भी पढ़ें:जमीनी विवाद में आपस में भीड़े दो परिवार, झड़प में 1 व्यक्ति की मौत

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details