सुंदरनगर: उपमंडल के कांगू में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने डीजीपी को लिखित शिकायत की है. उन्होंने इस मामले की जांच जिला अधिकारी से करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस के अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर अनसुना कर दिया है.
पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने कहा कि पंचायत के उप प्रधान के दबाव में पुलिस ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत को नहीं सुना. वहीं, मामला दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने सर्वर डाउन होने का बहाना करके एफआईआर की कॉपी उन्हें नहीं दी. पूर्व सैनिक ने उप प्रधान रोशन उर्फ कमलू और उसके भाई महेंदर उर्फ नीलू ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस मामले के संबंध में उन्होंने प्रदेश पुलिस प्रमुख से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाना में पुलिस ने सरवर डाउन होने का बहाना करने के बाद उन्हें शाम तक बिठा रखा. घनश्याम ने कहा कि इसके बाद