सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत नाजुक है. बीते कल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रूप सिंह ठाकुर को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट किया गया था. वहीं, देर रात उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण स्थिति नाजुक है. इस कारण उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते कल कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सीटी स्कैन भी लिया गया था और सीटी स्कैन रूम को सेनेटाइज कर दिया गया है.