हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव पूर्व मंत्री रूप सिंह की हालत नाजुक, चंडीगढ़ किया गया रेफर - roop signh thakur refer to chandigarh

कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण स्थिति नाजुक है. इस कारण उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

ex minister roop signh thakur
रूप सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 30, 2020, 1:16 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत नाजुक है. बीते कल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रूप सिंह ठाकुर को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट किया गया था. वहीं, देर रात उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण स्थिति नाजुक है. इस कारण उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते कल कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सीटी स्कैन भी लिया गया था और सीटी स्कैन रूम को सेनेटाइज कर दिया गया है.

चमन ठाकुर ने कहा कि सीटी स्कैन करने वाले टेक्नीशियन का कॉन्टेक्ट रूप सिंह ठाकुर के साथ कुछ समय का ही रहा था, इस कारण टेक्निशियन को आइसोलेट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि रूप सिंह ठाकुर की 68 वर्षीय पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details