हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IAS अधिकारियों के खिलाफ वायरल पत्र की हो जांच, संदेह के घेरे में सीएम कार्यालय: जयराम ठाकुर - हिमाचल आईएएस अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग

हिमाचल प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप वाला पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसको लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही वायरल पत्र की जांच की मांग की है.

Etv Bharat
जयराम ठाकुर ने आईएएस के खिलाफ वायरल पत्र की मांग की

By

Published : May 23, 2023, 2:09 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:28 PM IST

जयराम ठाकुर ने आईएएस के खिलाफ वायरल पत्र की मांग की

मंडी:पिछले दिनों दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वायरल पत्र ने प्रदेश की सियासत गरम कर दी है. इसको लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी है. वहीं, आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वायरल पत्र को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए मामले में जांच की मांग की है.

जयराम ठाकुर ने कहा पिछले कुछ समय से सीएम कार्यालय सवालों के घेरे में है. अधिकारियों की तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. अब एक गुमनाम पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो आईएएस अधिकारियों पर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं कि पत्र किसने लिखा है, लेकिन जिस प्रकार से सीएम कार्यालय और आईएएस अधिकारियों पर उंगलियां उठ रही हैं. ऐसे में सीएम को मामले की जांच करके स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. पहले भी ऐसे पत्र वायरल होते रहे हैं और ऐसे में मामलों में जांच जरूरी होती है. जो भी सच है उसे जनता के सामने लाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:10 साल में हिमाचल बनेगा सबसे समृद्ध राज्य, कांगड़ा प्रवास व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा: CM सुक्खू

बता दें कि पिछले दिनों एक पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है. लिखने वाले ने अपना नाम-पता तो नहीं लिखा, लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो शिमला सचिवालय में ही तैनात है. इस पत्र में दो आईएएस अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं. साथ ही उन पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ नाइंसाफी की बातें भी कही गई है. गौरतलब है कि पहले भी सचिवालय में इस प्रकार की बातें सामने आई थी कि दो अधिकारियों में जमकर बहस बाजी हुई थी. उस मामले के बाद अब यह पत्र वायरल हुआ है.

Last Updated : May 23, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details