हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: सर्व देवता समिति ने सराहे ETV भारत के प्रयास - mandi latest news

पड्डल मैदान में ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम के दौरान सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने ईटीवी भारत के प्रयासों की जमकर सराहना की. शिवपाल शर्मा ने कहा कि वह शिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन से यह देख रहे हैं कि ईटीवी भारत शिवरात्रि महोत्सव के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने का काम रहा है. उन्होंने कहा कि महोत्सव की जलेब हो या फिर देवताओं का प्राचीन इतिहास, हर तरह की जानकारी दर्शकों तक ईटीवी भारत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.

ETV bharat special show at Paddal Maidan mandi, सर्व देवता समिति ने सराहे ETV भारत के प्रयास
सर्व देवता समिति ने सराहे ETV भारत के प्रयास

By

Published : Feb 26, 2020, 9:33 PM IST

मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में प्राचीन व विलुप्त होती जा रही परंपराओं को दोबारा जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा है. ईटीवी भारत भी इन प्राचीन परंपराओं को देश दुनिया तक पहुंचाकर संजोने का काम कर रहा है. रोजाना सुबह से लेकर रात तक हो रहे सभी प्रकार के कार्यक्रमों की विशेष कवरेज की जा रही है.

इसी के साथ शिवरात्रि महोत्सव में जिलाभर से पहुंचे देवी देवताओं के रोचक व प्राचीन पहलुओं के बारे में दर्शकों को रूबरू करवाया जा रहा है. जिसे सर्व देवता समिति ने भी सराहा है. आपको बता दें कि सर्व देवता समिति शिवरात्रि महोत्सव में एक अहम भूमिका निभाती है. पड्डल मैदान में ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम के दौरान सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने ईटीवी भारत के प्रयासों की जमकर सराहना की.

सर्व देवता समिति ने सराहे ETV भारत के प्रयास

शिवपाल शर्मा ने कहा कि वह शिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन से यह देख रहे हैं कि ईटीवी भारत शिवरात्रि महोत्सव के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने का काम रहा है. उन्होंने कहा कि महोत्सव की जलेब हो या फिर देवताओं का प्राचीन इतिहास, हर तरह की जानकारी दर्शकों तक ईटीवी भारत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार व समिति प्राचीन संस्कृति को संजोने का काम कर रहा है.

देवलुओं ने डाउनलोड की ऐप

इस प्राचीन संस्कृति को ईटीवी भारत देश दुनिया को दिखाकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, क्योंकि दर्शक देखकर इस प्राचीन संस्कृति तक पहुंच पाते हैं. इस दौरान पारंपारिक वेशभूषा में पहुंचे देवलुओं ने भी ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड की और शिवरात्रि महोत्सव के विभिन्न रंग लाइव देखे. मौके पर मौजूद युवा ने भी ईटीवी भारत के प्रयासों की सराहना की.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि ईटीवी भारत 29 राज्यों व 13 भाषाओं में हर छोटी बड़ी खबर ऐप के जरिए अपने दर्शकों तक पहुंचाता है. ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति, प्राचीन धरोहरें, धार्मिक मान्याताएं समेत अन्य छोटी व बड़ी खबरों को लेकर विशेष कवरेज ऐप के माध्यम से दर्शकों को मुहैया करवाई जाती है. इस एप के जरिए देश के किसी भी कोने की खबर चुटकियों में आप तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष बनने पर परमार ने सदन का जताया आभार, 'दोनों पक्षों को बात रखने का मिलेगा बराबर मौका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details