मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में प्राचीन व विलुप्त होती जा रही परंपराओं को दोबारा जीवंत करने का प्रयास किया जा रहा है. ईटीवी भारत भी इन प्राचीन परंपराओं को देश दुनिया तक पहुंचाकर संजोने का काम कर रहा है. रोजाना सुबह से लेकर रात तक हो रहे सभी प्रकार के कार्यक्रमों की विशेष कवरेज की जा रही है.
इसी के साथ शिवरात्रि महोत्सव में जिलाभर से पहुंचे देवी देवताओं के रोचक व प्राचीन पहलुओं के बारे में दर्शकों को रूबरू करवाया जा रहा है. जिसे सर्व देवता समिति ने भी सराहा है. आपको बता दें कि सर्व देवता समिति शिवरात्रि महोत्सव में एक अहम भूमिका निभाती है. पड्डल मैदान में ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम के दौरान सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने ईटीवी भारत के प्रयासों की जमकर सराहना की.
शिवपाल शर्मा ने कहा कि वह शिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन से यह देख रहे हैं कि ईटीवी भारत शिवरात्रि महोत्सव के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने का काम रहा है. उन्होंने कहा कि महोत्सव की जलेब हो या फिर देवताओं का प्राचीन इतिहास, हर तरह की जानकारी दर्शकों तक ईटीवी भारत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार व समिति प्राचीन संस्कृति को संजोने का काम कर रहा है.