हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी नहीं आये थे कोरोना के तीनों पॉजिटिव मरीज, DC मंडी ने ईटीवी भारत से बातचीत में किया खुलासा

By

Published : Apr 3, 2020, 2:44 PM IST

डीसी मंडी ने बताया कि ऊना जिला प्रशासन और इनके परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके तहत यह दिल्ली से वापिस मंडी नहीं आए और ना ही मंडी के किसी व्यक्ति इनके संपर्क में आया है, लेकिन फिर भी प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी जिला के इन्हीं सात लोगों के निजामुद्दीन जाकर वापिस आने की जानकारी मिली है जिसमें से चार लोग जिला में ही क्वारंटाइन पर हैं.

etv bharat special conersition with Mandi dc Rigved Thakur, मंडी नहीं आये थे कोरोना के तीनों पॉजिटिव मरीज
मंडी नहीं आये थे कोरोना के तीनों पॉजिटिव मरीज

मंडी: डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि ऊना जिला में कोरोना के तीनों पॉजिटिव मरीज दिल्ली से वापिस मंडी नहीं आए थे बल्कि सीधे उना जिला में चले गए थे. यह खुलासा डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में किया है.

बता दें कि यह तीनों मंडी जिला के रहने वाले हैं जिनमें दो मंडी शहर के और एक सुंदरनगर शहर का रहने वाला है. यह लोग तबलीगी जमात में शामिल होने बीती 27 फरवरी को दिल्ली के निजामुद्दीन गए थे और 20 मार्च के आसपास इनका वापिस हिमाचल आना पाया जा रहा है.

वीडियो.

डीसी मंडी ने बताया कि ऊना जिला प्रशासन और इनके परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके तहत यह दिल्ली से वापिस मंडी नहीं आए और ना ही मंडी के किसी व्यक्ति इनके संपर्क में आया है, लेकिन फिर भी प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी जिला के इन्हीं सात लोगों के निजामुद्दीन जाकर वापिस आने की जानकारी मिली है जिसमें से चार लोग जिला में ही क्वारंटाइन पर हैं.

ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी

डीसी मंडी ने कहा कि जिला के इन तीन लोगों का उना में पॉजिटिव आने के बाद जिला के लोग घबराहट में नजर आ रहे हैं जबकि इस स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जिला में कोई पॉजिटिव मामला आता भी है तो प्रशासन उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

डीसी मंडी ने जिला के लोगों से अपील की है कि अपने हाथ को साफ रखें और बार-बार हाथ को मुहं या नाक के साथ न लगाएं. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन रखने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीजों को ऊना से टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details