हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम - ममलेश्वर महादेव युवक मंडल

दवांडी नामक स्थान पर बने जल भंडारण टैंक की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है. इसके चलते थाच थर्मी व मैंडी पंचायत के करीब आठ गांव में लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा. टैंक में गंदे पानी की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके लिए ममलेश्वर महादेव युवक मंडल ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Jun 14, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 10:42 AM IST

करसोग:उपमंडल करसोग की थाच थर्मी व मैंडी पंचायत के करीब आठ गांव में लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा. यहां ग्राम पंचायत थाच थर्मी में दवांडी नामक स्थान पर बने जल भंडारण टैंक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. 45 साल पहले बना ये टैंक कई सालों से काफी जर्जर हालत में था. लेंटर में लगा सरिया जंग की वजह से पूरी तरह से सड़ गया था, जिस वजह से लेंटर से रेत, बजरी और सीमेंट जंग लगे लोहे के टुकड़ों के साथ मिट्टी की तरह झड़कर पेयजल में मिल रहे थे.

इस टैंक से आठ गांव के सैंकड़ों घरों में पानी की सप्लाई हो रही थी. स्थानीय लोगों की इस समस्या को ईटीवी ने प्रमुखता के साथ उठाया, जिसके बाद जल शक्ति विभाग हरकत में आया और जल भंडारण टैंक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

वीडियो

एक हफ्ते में काम होगा पूरा

इसके लिए पंचायत के लोगों ने ईटीवी का आभार प्रकट किया है. टैंक के सड़ चुके लेंटर को तोड़ दिया गया है. अब इसकी जगह नया लेंटर डाला जाएगा. इसके अतिरिक्त टैंक के फर्श को भी उखाड़ा जा रहा है, ताकि नए सिरे से फर्श तैयार किया जा सके. टैंक की साइडों में भी जगह-जगह से सीमेंट के टुकड़े गिर गए थे. इसकी भी मरम्मत की जा रही है. एक सप्ताह में टैंक की रिपेयरिंग का काम पूरा हो जाएगा.

अभी दूसरी जगह से किया गया है पानी का इंतजाम

ऐसे में इसमें फिर से पानी डालकर ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई दी जाएगी. फिलहाल, अभी ग्रामीणों को कहीं दूसरी जगह से पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इस तरह टैंक का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद दो पंचायतों में सैकड़ों लोगों के नलों में साफ सुथरा पानी आएगा.

बता दें कि करीब 45 साल पहले बने टैंक की हालत देखरेख के अभाव में काफी जर्जर हो चुकी थी, जिस वजह से विभाग के कर्मचारी भी सफाई करने के लिए टैंक के अंदर जाने से डरते थे.

मामले को सामने लाने के लिए ईटीवी का जताया आभार

ग्राम पंचायत थाच थर्मी के ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि दवांडी में 45 साल पुराने टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है, जिसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग और सरकार का आभार प्रकट किया है. युवराज ठाकुर ने मामले को प्रमुखता से उठाने के लिए ईटीवी का भी आभार जताया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दंपति की छूटी नौकरी, घर में पाल लिए कड़कनाथ, बेरोजगारों को भी दे रहे रोजगार

Last Updated : Jun 14, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details