सुंदरनगर: सरकार की तरफ से लोगों को मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर आने के निर्देशों के बाद बाजार में मास्क की उपलब्धता में भी कमी आई है. इस समस्या को दूर करने के लिए सुंदरनगर के एक युवा इंजीनियर प्रीतीश सिंह ने 3-डी प्रिटेंड फेस मास्क का इजात किया है.
प्रीतीश सिंह ने मास्क की कमी को पूरा करने के लिए बार-बार उपयोग में लाए जाने वाले 3-डी प्रिटेंड फेस मास्क और शील्ड बनाए हैं. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक प्रीतीश सिंह ने इस नई तकनीक के उपकरणों को एसएमओ सुंदरनगर चमन ठाकुर को भी सौंपा दिया है.
प्रीतीश ने कहा कि वह डाटा साइंस का कोर्स कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने जब कोरोना वायरस की वजह से भारत में मास्क की कमी होने लगी तब उन्होंने देखा कि इस कमी को पूरा करने के लिए इंटरनेट पर विकसित देशों में डॉक्टर्स और हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों के पास फेस शील्ड की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है. इस पर उन्होंने 3-डी प्रिंटेड फेस शील्ड कम लागत में घर पर ही बनाने के बारे में काम शुरू कर दिया.